Best 25 Romantic Gulzar Shayari In Hindi | गुलज़ार शायरी इन हिंदी

सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित शायर – ग़ुलज़ार, प्रसिद्ध नाम है- कवि, पटकथा, लेखक, फ़िल्म निर्देशक नाटककार व गीतकार के रूप में |

Gulzar Shayari In Hindi: उनकी रचनाएँ मुख्यतः हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में हैं, परन्तु ब्रज भाषा, खड़ी बोली, मारवाड़ी और हरियाणवी में भी इन्होंने रचनायएँ कीं। वर्ष २००९ में डैनी बॉयल निर्देशित फ़िल्म – स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत – जय हो, के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिये उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ख़ुशी के पलो का भंडार Happy Shayari , में आज Gulzar sahab ki shayari  में कुछ शायरी लेकर आये जो आपको जरूर पसंद आएगी जो आप अपने प्यारे दोस्तों को भी भेज सकते हे। हमारी यही दुआ है रब से, खुश रहे अपनों को खुसी के पुलिंदे भेजते रहिये | अपनों को खुस रखने के लिए पढ़ते रहिये  happyshayari.com

Romantic Gulzar Shayari

पल्लू गिर गया,
पर वो घबराई नहीं
उसे यकीन था मेरी
नजर झुकी होगी..

Gulzar Sahab Shayari

अगर मोहब्बत उससे ना मिले
जिसे आप चाहते हो,
तो मोहब्बत उसको जरूर देना
जो आपका चाहते हैं…

Gulzar Shayari In Hindi @HappyShayari

गलती तेरी थी या
मेरी क्या फर्क पड़ता है
रिश्ता तो हमारा था ना।

Gulzar Shayari In Hindi

Gulzar Shayari In Hindi @HappyShayari

कहने को तो बस
बातें हो जाती हैं,
पर दिल खोलकर बात किए हुए
जमाना हो गया….

Gulzar Shayari In Hindi @HappyShayari

गुस्सा भी क्या करूं तुम पर
तुम हंसते हुए बेहद अच्छे लगते हो !

टूटी फूटी शायरी में
लिख दिया है डायरी में
आख़िरी ख्वाहिश हो तुम
लास्ट फरमाइश हो तुम

वक्त सालों की धुंध से
निकल जायेगा
तेरा चेहरा नज़र से
पिघल जायेगा

आज थोड़ी बिगड़ी है
कल फिर सवांर लेंगे
जिंदगी है जो भी होगा
संभाल लेंगे…

Gulzar Shayari In Hindi

सच कहा था
एक फकीर ने मुझसे,
तुझे मोहब्बत तो मिलेगी
पर तड़पाने वाली !

जिसका हक है उसे ही मिलेगा,
इश्क पानी नही जो सबको पिला दें

Read More: Best 25 Gulzar Shayari

हम झूठों के बीच में सच बोल बैठे,
वो नमक का शहर था
और हम जख्म खोल बैठे…

जाने वाला कमियां देखता है,
निभाने वाला काबिलियत..

Gulzar Sahab Shayari

इसलिए पसंद है किताब मुझे
वो टूटकर बिखर जाना पसंद करेगी
मगर अपने लफ्ज़ बदलना नही..

रोना उनके लिए
जो तुम पर निसार हो,
उसके लिए क्या रोना
जिनके आशिक़ हजार हों..

Sad Gulzar Shayari

सच बड़ी काबिलियत से
छुपाने लगे हैं हम,
हाल पूछने पर बढ़िया
बताने लगे हैं हम..!

Gulzar Shayari In Hindi

बातों से सीखा है हम ने
आदमी को पहचानने का फन
जो हल्के लोग होते हैं
हर वक़्त बातें भारी भारी करते हैं..

तिनका सा मै और समुंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डुबाना ही इश्क..

मुकम्मल इश्क से ज्यादा तो चर्चे
अधूरी मोहब्बत के होते हैं !

Gulzar Shayari on Zindagi

तमाशा जिंदगी का हुआ,
कलाकार सब अपने निकले !

कमियां तो पहले भी थीं मुझमें
अब जो बहाना ढूंढ़ रहे हो
तो बात अलग है…

कोई रंग नही होता
बारिश के पानी में,
फिर भी फिजा को रंगीन
बना देती है..

Gulzar Shayari In Hindi

वो सफर बचपन के अब तक
याद आते हैं मुझे,
सुबह जाना हो कहीं तो
रात भर सोते नही थे..!

लौटने का ख्याल भी आए
तो बस चले आना,
इंतजार आज भी बड़ी
बेसब्री से है तुम्हारा..

Gulzar Sahab Shayari

हंसना मुझे भी आता था
पर किसी ने रोना सिखा दिया,
बोलने में माहिर हम भी थे
किसी ने चुप रहना सिखा दिया..

नजर भी ना आऊं
इतना भी दूर ना करो मुझे,
पूरी तरह बदल जाऊं
इतना भी मजबूर मत करो मुझे..

Romantic Gulzar Shayari

Sad Gulzar Shayari

दिल तो रोज़ कहता है
कि तुम्हे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है
क्यों तुम्हे धोखा दुबारा चाहिए..

आइने के सामने खड़े होकर
खुद से ही माफी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया है
औरों को खुश करते करते..

इतने बुरे नही थे
जितने इल्ज़ाम लगाए लोगों ने,
कुछ किस्मत खराब थी
कुछ आग लगाई लोगों ने..

बहुत कम लोग हैं
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं
जो मुझे समझ पाते हैं..

Romantic Gulzar Shayari

किसी ने मुझसे पूछा की
दर्द की कीमत क्या है.?
मैंने कहा, मुझे नही पता
मुझे लोग फ्री में दे जाते हैं !

Gulzar Shayari In Hindi

उनकी ना थी कोई खता
हम ही गलत समझ बैठे
वो मोहब्बत से बात करते थे
हम मोहब्बत समझ बैठे !

Gulzar Sahab Shayari

दोस्ती रूह में उतरा हुआ
रिश्ता है साहब,
मुलाकातें कम होने से
दोस्ती कम नही होती..

Chand Shayari Gulzar – Two lines

वो बेपनाह प्यार करता था मुझे
गया तो मेरी जान साथ ले गया

प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है,
रोग भी वही है जो इलाज है.

शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नही था
तेरे बिना जीने का इरादा तो नही था.

एक बीते हुए रिश्ते की
एक बीती घड़ी से लगते हो
तुम भी अब अजनबी से लगते हो

आखिरी नुकसान था तू जिंदगी में,
तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं..

I hope you love it, as you are searching for shayari whatever your mood or feeling is. I will update the Happy Shayari Collection again after some time with Hindi and English font.
You can also read other related Shayari topics Zindagi Shayari, Attitude Shayari, Dosti Shayari, Famous Shayari, Emotional Shayari in another Post.

FAQ

Who is Gulzar?

Gulzar Shayari: Shri Gulzar with the Dadasaheb Phalke Award, 2013

Poet – Gulzar, also honored with the highest civilian honor Padma Bhushan, is a famous name – as a poet, screenplay, writer, film director, playwright and lyricist.

Scroll to Top