25 Simple Happy Shayari in Hindi | Life and Friendship

मुस्कुराने के लिए एक पल ही काफी है, दुःख और परेसानियों से तो ये दुनिया भरी है, और आप के होंठो पर मुस्कराहट बनी रहे हम यही चाहते हैं| आप happyshayari.com (ख़ुशी के पलो का भंडार ) पर खुशियों के स्वर्णिम त्रिभुज मैं है जहां आपको Happy Shayari, Khusi Shayari, Smile Shayari का भंडार मिलता है, बस आप हर पल को खुस रखने के लिए पढ़ते रहिये happyshayari.com .

अर्ज़ किया है-

जब भगवान् का साथ है ,
तो डरने की क्या बात है |

8 Happy Shayari in Hindi

दुनिया देखने में नज़र – नज़र का फ़र्क़ होता है,
चकोर की आँखों में चाँद का ही ख्वाब होता है.
सबको अपने यार में प्यार दिखता है क्यों की,
अपना महबूब जैसा भी हो बेमिसाल होता है !

Happiness Shayari | Happy Feeling Status


आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये |

Friendship Day Shayari Hindi | Love Life Shayari


हम अपनी हार वहाँ स्वीकार कर लेते हैं,
जहाँ हम दिल से किसी को अपना मान लेते हैं.
आज ये एहसास हमे आपके लिए हो रहा है,
तभी तो सोच रहे हैं की आपको अपना बना लेते हैं !

Bindass Shayari | Enjoy Shayari


फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भुलाना भी जिन्दगी है
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है |

My Life Shayari | Deep Shayari On Life


टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं |

Happy Shayari in Hindi | Friend Par Shayari


अपनी ख़ुशी में इतने अंधे मत होना,
कि किसी का गम दिखाई ना दे .
खुशियों के शोर में इतना मत खोना,
कि, किसी का दुःख सुनाई ना दे |

Happy Shayari Status | Happy Life Shayari | Happy Sad Shayari


जब भगवान् का साथ है ,
तो डरने की क्या बात है.
जब भी कभी डर लगने लगे,
तो भगवान् का नाम शक्ति दे |

My Life My Shayari Hindi | My Life Shayari | Khushi Shayari


5 Happy Shayari 2 Line

हम अपनी हार वहाँ स्वीकार कर लेते हैं,
जहाँ हम दिल से किसी को अपना मान लेते हैं |

Dosti Par Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari


कहती है न तू क्यों पड़ा रहता हूँ तेरे पीछे मैं,
आवारा नहीं हूँ मैं बस मोहब्बत तुझसे ज्यादा है !

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Friend Par Shayari


अगर तुम आ जाते हो ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर तो,
मेरे जनम जनम की ख्वाइशों को उसका खुदा मिल जायेगा !

Happy Shayari 2 Line | Happy New Shayari | Khusi Shayari


खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो
दुनिया हँसती नजर आएगी |

Happy Friendship Day Shayari In Hindi | Khushi Ki Shayari


वक़्त के साथ-साथ लोगों की
बातें भी बदलती रहती है |

Happy Shayari 2 Line | Happy Quotes In Hindi

Happy Shayari In Hindi
Happy Shayari In Hindi

6 Life Happy Shayari In Hindi

फूल-पत्तो में ख़ुशी,
महकते मौसम में ख़ुशी.
बच्चों की खिलखिलाहट में ख़ुशी,
चिडियों की चहचहाहट में ख़ुशी.
ये ही सब वजह है-
कि ख़ुशी हर जगह है |

Happy Shayari | Zindagi Happy Shayari


चाहे कितने गम हो,
होठों पर हंसी मत खोना.
चाहे ज़िन्दगी कितना सताए,
खुश रहो कभी मत रोना.

Happy Sad Shayari | Enjoy Shayari | Shayari Happy Life


दुखी रहने का – एक कारण,
खुश रहने के है – हज़ार .
जो ना रहे खुश दिन भर,
उसका जीवन है एकदम बेकार |

Happy Sad Shayari | Bindass Shayari | Life Line Shayari


ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी में पर ज़िन्दगी है कहाँ,
बेसब्री ही बेसब्री है आखिर सब्र है कहाँ !
कहते थे वो कि कभी भी दूर नहीं होंगे हम,
तब जब हम यहाँ हैं, तो आखिर वो है कहाँ !

Life Shayari In Hindi | Life Shayari Status | Happy Shayari 2 Line


किसी ग़ैर में अपने प्रति अपनापन और,
अपनों में जलन और भेदभाव को देखा है मैंने !

Life Zindagi Shayari | Love Life Shayari


आँखों में आंसुओं को और,
हँसते हुए होंठों को मैंने देखा है |

Shayri On Life | My Life My Shayari Hindi


3 Happy Shayari Love

आवारा नहीं हूँ मैं बस मोहब्बत तुझसे ज्यादा है !
आज ये एहसास हमे आपके लिए हो रहा है,
तभी तो सोच रहे हैं की आपको अपना बना लेते हैं !

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Friend Par Shayari


तुम्हारे आने से इस साहिल को किनारा मिल जायेगा,
दिल को ज़िंदा रहने के लिए सूरत मिल जायेगा.
अगर तुम आ जाते हो ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर तो,
मेरे जनम जनम की ख्वाइशों को उसका खुदा मिल जायेगा !

Love Life Shayari | Happy Shayari Love


लाचार नहीं हूँ मैं बस चाहत तुझसे ज्यादा है,
खाली नहीं हूँ मैं बस वक़्त तुझसे ज्यादा है.
कहती है न तू क्यों पड़ा रहता हूँ तेरे पीछे मैं,
आवारा नहीं हूँ मैं बस मोहब्बत तुझसे ज्यादा है !

Heart Touching Best Friend Shayari | Khushi Shayari In Hindi


3 Happy New Shayari

हम अपनी हार वहाँ स्वीकार कर लेते हैं,
जहाँ हम दिल से किसी को अपना मान लेते हैं.
अगर तुम आ जाते हो ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर तो,
मेरे जनम जनम की ख्वाइशों को उसका खुदा मिल जायेगा !

New Best Shayari | Happy New Shayari


आँखों में आंसुओं को और,
हँसते हुए होंठों को मैंने देखा है.
बेसब्र थे वो, खुद को रोते हुए और
उन्हें मुस्कुराते हुए देखा है |

Sad Shayari On Life | Life Happy Shayari In Hindi


औरों से अलग ज़िन्दगी जीने का तरीका अपना है,
यार के लिए उसका हर दर्द मेरा अपना है.
उसके हर मुश्किल के तीर को झेल लूँ अपने सीने पर,
चाहे यार कहे ये तीर मेरे लिए नहीं, ये तो तेरा अपना है !

My Life Shayari | 4 Line Shayari On Life In Hindi

FAQ:

Don’t Worry Be Happy Meaning In Hindi ?

Don’t worry का मतलब होता है ‘चिंता मत करो’ या परेशान मत हो और ‘Be Happy’ का मतलब ‘हमेसा खुश रहो‘ अर्थात ‘चिंता मत करो खुश रहो‘ |

Source: Urdu Poetry

Scroll to Top