25 Heart Touching Best Friend Shayari Adventure | Signs of Love

दोस्त के बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है इसलिए समय के साथ हम ज़िन्दगी में जितना महत्व परिवार को देते हैं उतना ही महत्व एक दोस्त को भी देते हे।

परिवार के बाद मित्र हि तो होते हैं, जिसे हम घुलते मिलते हैं, दोस्तों के बिना हमारी जिन्दगी से मुस्कराहट चली जाती हे। परिवार के बाद मित्र – दोस्त ही तो होते हे जो हमारे सुख – दुःख में भागिदार होते हे “परिवार के बाद, दोस्तों से ही तो ज़िन्दगी है |”

दोस्त (Best Friend) को अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे – मित्र, स्वजन, सखा, साथी, स्नेही, सुहृदय, सहचर। चाहे कोई भी छोटा या बड़ा हो सभी का कोई ना कोई दोस्त, मित्र, सखा, साथी जरूर होता है |

शायरी (Shayari) किसे कहते है ?

तो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये हैं Dosti Par Shayari और Heart Touching Best Friend Shayari, ख़ुशी के पलो का भंडार happyshayari.com से कुछ शायरी लेकर आये जो आपको जरूर पसंद आएगी जो आप अपने प्यारे दोस्तों को भी भेज सकते हे। हमारी यही दुआ है रब से, खुश रहे अपनों को खुसी के पुलिंदे भेजते रहिये | अपनों को खुस रखने के लिए पढ़ते रहिये happyshayari.com

अर्ज़ किया है-

अपना तो कोई दोस्त नहीं हे
सब साले कलेजे के टुकड़े है
|

Table of Contents

Heart Touching Best Friend Shayari

लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे
लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे
लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में
दुनिया देखते हे |

Dosti Par Shayari In Hindi | Important Shayari

Dosti Par Shayari In Hindi
Dosti Par Shayari In Hindi

दोस्ती होती हे – One Time
हम निभाते हे – Sometime
याद किया करो – Anytime
तुम खुश रहो – All Time
ये दुआ हे हमारी – Life Time

4 Line Shayari On Life In Hindi

4 Line Shayari On Life In Hindi
4 Line Shayari On Life In Hindi

ना हम किसी से जलते हे
ना किसी से डरते हे
हम वो हे जो लड़कियों पर नहीं
अपने दोस्तों पर मरते हे।

Dosti Par Shayari In Hindi | 4 Line Shayari On Life In Hindi

4 Line Shayri On Life In Hindi
4 Line Shayri On Life In Hindi

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हे
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हे
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हे
मगर दोस्त आप जैसे हो तो
इतिहास बनाती हे

Heart Touching Best Friend Shayari | 4 Line Shayari On Life In Hindi


दोस्ती कभी ख़ास लोगों से
नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही लोग
ख़ास बन जाते है।

Dosti Par Shayari In Hindi | Friendship Day Shayari

Dosti Par Shayri In Hindi
Dosti Par Shayri In Hindi

ए खुदा मेरी दोस्ती में कुछ ऐसी बात हो
में जब उनको सोचु और उसे एहसास हो
मेरी हर ख़ुशी मिल जाये मेरे दोस्त को
एक लम्हे को भी अगर वो उदास हो |

Dosti Par Shayari In Hindi | Love Life Shayari

Love Life Shayari
Love Life Shayari

Shayari For Best Friend Girl In Hindi

अक्शर लोग हमें पूछते हे की
इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो
तो हमने भी कहा दुनिया साथ दे या न दे
मगर मेरे दोस्त हमेंशा हमारे साथ रहते हे |

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Friendship Day Shayari

Shayari For Best Friend Girl In Hindi
Shayari For Best Friend Girl In Hindi

चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती, दिन से
शाम तक, हमारी दोस्ती पहली
मुलाक़ात से आखरी साँस तक।

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Friendship Day Shayari

Shayari For Best Friend Girl In Hindi
Shayari For Best Friend Girl In Hindi

आपकी दोस्ती की एक
नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघऱ इसे एक
घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

Heart Touching Best Friend Shayari | Happy Status In Hindi

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

ए सुदामा मुझे भी सीखा
दें कोई हुनर
तेरे जैसा मुझे भी मिल
जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Life Shayari Status

Life Shayari Status
Life Shayari Status

दुनिया से कब के गुजर गए होते,
ठोकर न लगी होती तो बच गए होते,
बंधे थे बस तेरी दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिख़र गए होते।

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Best Shayari On Life

Best Shayari On Life
Best Shayari On Life

दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है,
जब वो जुदा होता है।

Life Line Shayari

Life Line Shayari
Life Line Shayari

प्यार का तो पता नहीं
पर जिंदगी में एक ऐसा दोस्त
जरूर होना चाहिए
जो हर मुश्किल में साथ दें।

Shayari For Best Friend Girl In Hindi | Friendship Day Shayari

Shayri For Best Friend Girl In Hindi
Shayri For Best Friend Girl In Hindi

Shayari On Friendship Day

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

Heart Touching Best Friend Shayari | Bindass Shayari

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

तेरी दोस्ती तो वो तोहफ़ा है
जिसके बिना जिंदगी अधूरी है
तेरे होने से नूर है दोस्त
वरना तो हर पल में बेनूरी है।

Happiness Shayari In Hindi


कुछ लोग कहते है
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए
लेकिन हम कहते है
दोस्ती में कोई बराबर नहीं करनी चाहिए।

Shayari On Friendship Day | Friendship Day Shayari Hindi

Happiness Shayari In Hindi
Happiness Shayari In Hindi

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़
कर रखा था मैने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित
ही बिगाड़ दिया।

Heart Touching Best Friend Shayari | Enjoy Shayari

Shayari On Friendship Day
Shayari On Friendship Day

भरोसा रखो आप हमारी दोस्ती पर
हम किसी का दिल दुखाते नहीं हे
हमें आप और आपका अंदाज अच्छा लगा
वरना हम भी हर किसी को दोस्त बनाया नहीं करते |

Shayari On Friendship Day | Dosti Pe Shayari


आसमान हमसे नाराज़ है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते है ये सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त
जो मेरे साथ है।

Shayari On Friendship Day | Friendship Day Shayari Hindi


Happy Shayari

Read More: Top 10 Poems of Adam Gondvi | अदम गोंडवी की कविताएँ

Read More: 30+ Awesome Gulzar Shayari On love


Friend Par Shayari

किस हद तक जाना हे ये कौन जानता हे
किस मंजिल को पाना हे ये कौन जानता हे
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों
किस रोज बिछड़ जाना हे ये कौन जानता हे |

Shayari On Friendship Day | Deep Shayari On Life

Dosti Pe Shayari
Dosti Pe Shayari

दोस्ती जीना, दोस्ती मरना,
दोस्ती है जान हमारी,
शान यही, अभिमान यही, दोस्ती
ही पहचान हमारी।

Heart Touching Best Friend Shayari | Enjoy Shayari

Shayari On Friendship Day
Shayari On Friendship Day

दोसती तो एक झोका है
हवा का
दोस्ती तो एक नाम है
वफ़ा का
औरो के लिए चाहे कुछ
भी हो
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन
तोफाहै खुदा का।

Shayari On Friendship Day | Khushi Ki Shayari

Deep Shayari On Life
Deep Shayari On Life

दोस्ती शायद ज़िन्दगी होती हे
जो हर एक के दिल में बसी होती हे
वैसे तो हम जी लेते हे अकेले मगर
फिर भी जरुरत हर किसी की होती हे |

Life Zindagi Shayari


आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

Love Life Shayari


मेरी और तुम्हारी दोस्ती
यु ही बनी रहे
चल आज खुदा से यही
दुआ हम मांगते हे |

Happy Shayari

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

Dosti Par Shayari In Hindi

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यार
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।

Shayari On Friendship Day
Shayari On Friendship Day

दोस्त की दोस्ती में कभी
कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है।

Dosti Par Shayari In Hindi
Dosti Par Shayari In Hindi

सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में,
ना किसी के कदमों में।

Friend Par Shayari | Khushi Ki Shayari


एक सच्चा दोस्त वहीं है
जो तुम्हारे आंसू को तब भी
देख लेता है जब लोग
सोच रहे होते है की तुम बहुत
खुश हो।

Shayri On Life
Shayri On Life

तेरी दोस्ती में खुद को महफूल
मानते है,
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अजीब
मानते है,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा है,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ
ताबीज मानते है।

Khushi Shayari

Friend Pr Shayari
Friend Pr Shayari

आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चुमें तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यही दुआ है मेरी।

Happy Life Shayari


ए दोस्त तेरी दोस्ती पर
नाज़ करते है,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद
करते है,
हमे नहीं पता पर घर वाले
बताते है,
हम नींद में भी आपसे बात
करते है।

Friend Par Shayari | Happiness Shayari


जिन्दगी बेकार होती है
अकेले हर सड़क सुनसान होती है
जीवन में दोस्त का होना जरूरी है
क्युकी उसके होने से जिन्दगी
खुशाल होती है।

Important Shayari

Happiness Shayari
Happiness Shayari

साथ इसके सुबह
साथ उसके शाम होती है,
दोस्तों के लिए
दोस्ती सारा जहां होती है।

Dosti Par Shayari In Hindi | Khushi Shayari

My Life Shayari
My Life Shayari

वक्त बदलता है
कोई पास कोई दूर हो जाता है
लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये
वो ही बेस्ट Friend कहलाता है।

Friend Par Shayari | Khud Ke Liye Shayari


सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते है,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते है,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिन्दगी को दोस्त और हम खुद को
जिन्दगी मानते है।

Friend Par Shayari | Khushi Shayari

Friend Par Shayri
Friend Par Shayri

हमे जब सुकून नहीं मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूँ यारों की मस्ती में।

Happy Shayari

Khushi Ki Shayari
Khushi Ki Shayari

सबसे अच्छे दोस्त वे लोग होते हैं जो हमारे जीवन को उज्जवल, खुशहाल और अधिक सार्थक बनाते हैं। वे सुख-दुःख में हमारे साथ खड़े रहते हैं, हमारे उतार-चढ़ाव में हमारा साथ देते हैं, और हमारे सुख-दुख बांटते हैं। यदि आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको एक सबसे अच्छा दोस्त मिला है, तो यह समय आ गया है कि आप इन दिल को छू लेने वाली शायरियों के साथ उन्हें कुछ प्यार दिखाएं।

एक सबसे अच्छा दोस्त वह है जो आपको अंदर से जानता है, आपकी खामियों और खामियों को समझता है, और आप जैसे हैं वैसे ही आपसे प्यार करता है। वे ही हैं जो हंसी, रोमांच और उत्साह को जोड़कर आपके जीवन को जीने लायक बनाते हैं। यदि आप नीचे महसूस कर रहे हैं या खो गए हैं, तो वे वही हैं जो आपको अपने ज्ञान और प्रोत्साहन के शब्दों से ऊपर उठाएंगे। एक सबसे अच्छा दोस्त वास्तव में एक आशीर्वाद है जिसे हमें हर दिन संजोना चाहिए।

Conclusion: (निष्कर्ष)

एक सबसे अच्छा दोस्त एक दुर्लभ और कीमती रत्न है जिसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए अपनी प्रशंसा और प्यार दिखाने के लिए, और उन्हें वास्तव में विशेष महसूस कराने के लिए इन हार्दिक शायरियों का उपयोग करें।

Reading Corner – Amazon

Content on Other Pages:

  1. 51+ Keanu Reeves Quotes On Love – Life (JOHN WICK)
  2. 40+ Happy Republic Day Images 2023 | Quotes, Slogans, WhatsApp Status (INDIA)
  3. 149+ Inspiring Mahatma Gandhi Quotes on Love & Peace (FAITH)
  4. 80+ Short Friendship Quotes & Captions for Friends, Tags, Send WhatsApp About True Lines (TRUST)
  5. 51+ Power Of Meditation Quotes: How It Can Transform Your Mind And Body (CALM)

Source: Urdu Poetry

Scroll to Top